
सीहोर-रेहटी। सोमवती अमावस्या पर जिले के नर्मदा तटों पर भक्तोें का सैलाब उमड़ पड़ा। रेहटी तहसील स्थित आंवलीघाट नर्मदा तट पर तो भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे। यहां से स्नान करके वे सलकनपुर स्थित मां विजयासन धाम भी गए। आंवलीघाट से सलकनपुर तक स्थिति यह रही कि कई बार जाम लग गया। हालांकि प्रशासन की टीम मुस्तैद रही, इसलिए लोगों को ज्यादा परेशानियां भी नहीं हुईं।
सोमवार के दिन अमावस्या पड़ने के कारण दूर-दूर से लोग नर्मदा स्नान केे लिए नर्मदा तटों पर पहुंचे। आंवलीघाट नर्मदा तट पर तोे आस्था का सैलाब ही उमड़ पड़ा। दरअसल यहां की मान्यताएं भी हैं, इसके कारण लोग बड़ी संख्या मेें यहां पर स्नान के लिए आतेे हैैं। यहां सेे श्रद्धालु स्नान करकेे सलकनपुर स्थित मां बिजासन धाम भी पहुंचतेे हैं।
सुबह सेे ही लगने लगी थी भीड़-
आंवलीघाट तट पर सुबह से ही भक्तोें की भीड़ उमड़ने लगी थी। स्थानीय एवं क्षेत्र के लोगों के अलावा बाहर से भी बड़ी संख्या में वाहनों की लाईन यहां पर लगी रही। स्थिति यह बन गई कि आंवलीघाट से सलकनपुर पहुंचने केे लिए लोगों कोे दो-दो घंटेे लग गए। इसके बाद सलकनपुर में भी कई बार जाम की स्थितियां निर्मित हुईं।