सीहोर. जिलेभर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए। सभी मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना मंडी सीहोर अंतर्गत गल्ला मंडी में 35 वर्षीय इरफान खान निवासी कस्बा की मौत वेलडिंग करते समय उंचाई से गिरने के कारण हो गई। इसी तरह थाना श्यामपुर अंतर्गत ग्राम सरखेड़ा में 30 वर्षीय शामीना बी निवासी सरखेड़ा ने फांसी लगा ली। इसके कारण उसकी मौत हो गई। फांसी लगाने का कारण अभी अज्ञात है। थाना रेहटी अंतर्गत चारढाल खेत के अंदर टपरे ग्राम सगोनिया में 29 वर्षीय बृजेश कुमार निवासी सगोनिया ने अज्ञात कारण से फांसी लगा ली। थाना आष्टा बिलकिसगंज सीहोर अंतर्गत कबीर घाट मैन रोड वीरपुर कोलार डेम पर लोडिंग आटो एमपी 04 एलसी 3759 के चालक ने आटो को तेजी से चलाकर 27 वर्षीय गोपाल बारेला निवासी जावरा मलखार थाना नूरगंज रायसेन की मोटरसाइकिल में टक्कर मारी दी, जिससे गोपाल बारेला की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग जांच पर से प्रकरण दर्ज किया है। थाना आष्टा सीहोर अंतर्गत कोठरी अमलाहा के पास लखुटिया खारु में कार एमपी 09 डब्ल्यूवी 0920 के चालक ने कार को लापरवाहीपूर्वक चलाकर पलट दी, जिससे कार चालक रमेश तिवारी निवासी इंदौर की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग जांच कर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है।
इधर थाना जावर सीहोर अंतर्गत झीगड़ी बीलपान रोड़ ग्राम झीगड़ी के पास अल्टो कार क्र. एमपी37सी 5684 के चालक ने कार को लापरवाहीपूर्वक चलाकर पैदल चल रहे फरियादी को टक्कर मार दी। थाना कोतवाली सीहोर अंतर्गत इंदौर-भोपाल रोड पर अज्ञात कार चालक ने कार को लापरवाहीपूर्वक चलाकर पैदल चल रहे फरियादी को टक्कर मारी जिससे फरियादी को चोट लगी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की है।