पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय के नेतृत्व में कावड़ यात्रियों का भव्य स्वागत

सीहोर। सोमवार को श्रवण मास के पावन अवसर पर शहर के मनकामेश्वर मंदिर के समीपस्थ कावड़ यात्रियों का पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। हर साल श्रवण मास के माह पर बड़ी संख्या में कावड यात्रा शहर सहित आस-पास के क्षेत्र में निकाली जा रही है। सोमवार को ग्राम बिजलोन से निकाली गई कावड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का मेन रोड के समीप पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राय ने स्वागत किया। इसके अलावा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राय शहर के शुगर फैक्ट्री के समीपस्थ हिन्दू उत्सव समिति के तत्वाधान में जारी श्री शिव महापुराण के दौरान पहुंचे और पंडित शैलेश तिवारी का सम्मान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समिति के द्वारा श्रवण मास के पावन अवसर पर शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। इससे लोगों में धर्म के प्रति जागरूकता आएगी और श्रवण मास में जहां भी भगवान शंकर की पूजा अर्चना होती है और कथा का श्रवण किया जाता है, वहां स्थान पवित्र हो जाता है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार एआर शेखमुंशी, महेन्द्र सिंह ठाकुर मनकी, धमेन्द्र यादव, बीएस दांगी, पूर्व पार्षद भगवान सिंह चंद्रवंशी, पवन अरोरा, गोविन्द शर्मा, राजेन्द्र नागर आदि शामिल थे।