वीरांगना अवंतीबाई ने देश की आजादी के लिए दिया बलिदान : रमेश सक्सेना
सीहोर। देश की आजादी के लिए असंख्य लोगों ने बलिदान दिया है, तब जाकर देश को स्वतंत्रता प्राप्त हुई, देश को आजाद कराने में जो अपना सर्वस्व न्यौछावर कर गये, वह अमर हो गए, उनके बलिदानों पर पूरे भारत वर्ष को गर्व है, आज हम वीरांगना अवंती बाई के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन करते हैं, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अंतिम सांस तक लड़ते हुए अपने प्राणों की आहूति दे दी थी। यह बात पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना ने कही।
सोमवार को शहर के नदी चौराहे पर वीरांगना रानी अवंती बाई के 165 वें बलिदान दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय लोधी, लोधा राजपूत महासभा के तत्वाधान में आयोजित में पूर्व विधायक रमेश सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जहां पर उन्होंने वीरांगना के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसी महान क्रान्ितकारी के बलिदान दिवस पर सरकार को आयोजन करना चाहिए। इसमें सभी वर्ग के लोगों को शामिल करना चाहिए, इससे महान क्रान्ित कारियों के इतिहास को युवा पीढ़ी भी जान सकेगी। रानी अवंती बाई ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।