आष्टा। सभी मातृ शक्तियों को शासन द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी लाडली बहन योजना का लाभ प्राप्त करने में कोई असुविधा न हो। इसके लिए नगरपालिका द्वारा प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाकर दस्तावेजों में सुधार का कार्य लगातार किया जा रहा है। यह कार्य 25 मार्च से पहले पूर्ण होना है, ताकि सभी समय सीमा में संबंधित योजना का फ़ार्म डालकर लाभ प्राप्त कर सके। इस आशय के विचार विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने वार्ड क्रमांक 17 राठौर धर्मशाला में आयोजित शिविर के दौरान उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। नगरपालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 13, 16 एवं 17 में नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए शिविर लगाए गए हैं। श्री मेवाड़ा ने बताया की 25 मार्च तक नगर के संपूर्ण वार्ड में शिविर के माध्यम से केवाईसी का काम किया जाएगा। आप सभी शांतिपूर्वक समग्र आईडी में सुधार का काम करवाकर योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले। शिविर के दौरान महिलाओं की भीड़ बढ़ते देख वार्ड पार्षद अंजली चौरसिया ने सक्रियता दिखाते हुए मोर्चा संभाला और महिलाओं की समग्र आईडी की केवाईसी की। इस दौरान पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष कृपालसिंह पटाडा, गिरजा कुशवाह, विशाल चौरसिया, माखन कुशवाह, देवकरण पहलवान, सुमित मेहता, दीपक सोनी, जितेन्द्र कुशवाह, तृप्ति सोनी ने शिविर में उपस्थित महिलाओं को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान भी किया।