नए साल में सीहोर पुलिस का नवाचार, 30 से अधिक लोगों की सुनी शिकायतें
पुलिस अधीक्षक ने आनलाइन शिकायत सुनकर दिए जरूरी निर्देश
सीहोर।
नए साल में सीहोर पुलिस ने नवाचार करते हुए 30 से अधिक लोगों की आॅनलाइन शिकायतें सुनकर संबंधित थाना प्रभारियों को जरूरी निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बुधनी, अहमदपुर सहित अन्य थानों मेें प्राप्त शिकायतों पर सुनवाई की। दरअसल नए साल में यह नवाचार इसलिए किया गया है, ताकि दूरदराज के लोगों कोे सीहोर न आना पड़े।
पुलिस की कार्यप्रणाली में लगातार कई नवाचार किए जा रहे हैं। इसी तरह आम लोगों को कम से कम परेशानियां हो, इसके लिए भी पुलिस द्वारा कई प्रयोग किए जा रहे हैैं। पहले जहां सभी थानों में महिला डेस्क बनाई गई, घर पर जाकर एफआईआर लिखने की पहल की गई तो वहीं अब लोगों कोे जिला मुख्यालय तक न आना पड़े, इसके लिए उनकी शिकायतों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम सेे सुनकर उनका निराकरण करने के निर्देेश दिए गए। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने मंगलवार को बुधनी, अहमदपुर सहित दूरदराज के लोगों की शिकायतों पर संबंधित थानों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिकायतें सुनीं। इस दौरान उन्होंने 30 से अधिक शिकायतें सुनकर उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित थाना प्रभारियों को दिए।
आने-जाने से मिलेगी निजात-
पुलिस से संबंधित विभिन्न कार्यों एवं शिकायतों के लिए जिले के दूरस्थ थानों से आने वाले शिकायतकर्ताओं को जिला मुख्यालय आना पड़ता था। इसके कारण शिकायत पर कार्रवाई में भी विलंब होता था। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा 2022 में नए साल के अवसर पर नवाचार करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिकायतकर्ताओं को सुना और मौके पर ही निराकरण के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक की इस पहल से न सिर्फ पीड़ित एवं शिकायत कर्ताओं को आने-जाने की असुविधा से निजात मिलेगी, वहीं दूसरी ओर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई के साथ-साथ वर्तमान समय में कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे से भी जन सामान्य को सुरक्षित रखा जा सकेगा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव, रक्षित निरीक्षक कविता डामोर एवं रेडियो निरीक्षक करण ठाकुर उपस्थित रहे।