आष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

पर्यावरण बचाने के लिए प्रकृति को जानना जरूरी: मनोज भदौरिया

स्कूल विद्यार्थियों ने घूमा जंगल, ली आयुर्वेदिक पौधों की जानकारी एवं खेला सांप सीढ़ी का खेेल, अनुभूति कार्यक्रम के तहत वन परिक्षेत्र रेहटी द्वारा किया गया आयोजन

रेहटी। मौसम के लगातार परिवर्तन होने के कारण इसका असर हमारे पर्यावरण पर भी पड़ रहा है। पर्यावरण दूषित हो रहा है, लेकिन पर्यावरण बचाने के लिए प्रकृति को जानना जरूरी है और प्रकृति को जानने के लिए इसके बीच में रहना आवश्यक है, तभी हम प्रकृति को समझ पाएंगे, देख पाएंगे। ये बातें वन विभाग के एसडीओ बुधनी मनोज भदौरिया ने कही। वे वन परिक्षेत्र रेहटी द्वारा आयोजित अनुभूति कार्यक्रम में बतौैर विशिष्ट अतिथि अपनी बात कह रहे थेे। मुख्य अतिथि के रूप में सलकनपुर ग्राम पंचायत के प्रधान विपत सिंह उइके मौजूद रहे। इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी रीतू तिवारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
सलकनपुर स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस में आयोजित अनुभूति कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इसके बाद स्कूली छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। विशिष्ट अतिथि, मुख्य अतिथियों के स्वागत-सत्कार के बाद कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम को संबोेधित करतेे हुए वन विभाग के एसडीओ बुधनी मनोज भदौरिया ने कहा कि आज के दौर में पर्यावरण को बचाना बेहद जरूरी है। हमारा पर्यावरण लगातार बिगड़ रहा है। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए ग्रीन इंडिया मिशन भी शुरू किया गया है। इसके तहत पौधरोपण होना है। उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं भी अपने-अपने घरों में कम से कम एक फलदार वृक्ष अवश्य लगाएं। कार्यक्रम में शासकीय स्कूल रतनपुर, बोरी और सेमरी से 40-40 बच्चे शामिल हुए। सुबह इन बच्चों को वन विभाग के अधिकारियों एवं स्कूल के शिक्षकों के साथ जंगल में घुमाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को बताया गया कि वनों में कौन-कौन सी औषधियों के पौधे पाए जाते हैं। इन पौधों को कैसे पहचाना जाता है। जंगल मेें जंगली जानवरों के पगों को देखकर कैसे पहचाना जाता है कि यह कौन से जानवर के पैर हैं। इसी तरह की अन्य जानकारियां भी स्कूली छात्र-छात्राओें को दी गईं। दोपहर में भोजन के बाद बच्चों को सांप-सीढ़ी का खेल खिलाया गया। इसके बाद कार्यक्रम में बच्चों से प्रश्न पूछे गए और सही जबाव देने पर उन्हें मेडल भी प्रदान किए गए।
क्विज प्रतियोगिता के दौरान सेमरी, बोरी और रतनपुर के स्कूली बच्चों से पांच प्रश्न पूछे गए। इनमें प्रभांशगिरी गोस्वामी बोरी, हर्षिता सेमरी, अनुराग चौहान बोरी, विकास मस्कोल बोरी और तनु यादव बोरी ने क्विज के सही जबाव देकर मेेडल प्राप्त किए। जीतने वाले बच्चों को सलकनपुर ग्राम पंचायत के प्रधान विपत सिंह उइके ने मेडल पहनाए। इस दौरान बच्चों ने वृक्ष की पीड़ा पर एक कविता भी सुनाई। छात्राओं ने पर्यावरण को लेकर भाषण दिए। इस मौके पर वन विभाग के प्रवीण जगलोनिया, आरएस यादव, चंदर सिंह चंद्रवंशी, सलीम खान, जीएस पेठारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button