शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अब घर-घर टीकाकरण अभियान
सीहोर। जिले को शत-प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा कोविड टीकारण के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर टीके के बारे में समझाइश देकर टीकाकरण का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इस श्रृंखला में सीहोर के गंज स्थित वार्ड नंबर 13 में घर-घर जाकर टीके के लिए प्रेरित कर टीकाकरण किया गया। हितग्राही मनीषा राठौर तथा सौरभ बाई को जब घर पहुंचकर कोविशील्ड का दूसरा डोज लगाया गया तो उनके चेहरे खिल उठे। दोनों महिलाओं ने कहा कि उन्हें घर पहुंचकर टीका लगाया गया और टीकाकरण केन्द्र पर लाईन में नहीं लगना पड़ा। द्वित्तीय डोज के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों सहित समस्त विकासखण्ड में घर-घर टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि एएनएम, स्टाफ नर्स, आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिकाओं का संयुक्त दल बनाकर घर-घर जा कर लोगों से टीके की जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा छूटे हुए लोगों को टीका लगाया जा रहा है। जिससे हितग्राहियों में प्रसन्नता देखी जा रही है तथा उनके चेहरे खिले हुए है। इस कार्य में शामिल टीकाकरण दल में स्टाफ नर्स आरती कुशवाह, सहायिका प्रीति राठौर, आशा कार्यकर्ता माया, सीमा राठौर ने बताया कि घर पहंचने पर लोगों में टीके के प्रति उत्साह है। मगर कई हितग्राहियों द्वारा प्रथम टीके के दौरान जो मोबाइल नंबर पोर्टल पर इंट्री कराया था सेकण्ड डोज में नंबर का मिलान नहीं होने से कुछ दिक्कतें आ रही हैं, फिर भी टीकाकरण दल द्वारा आधार कार्ड के अनुसार टीका लगाए जाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।