
आष्टा। महिला जागृति मंच मैन शाखा की मासिक बैठक दीपा दीपक जैन के बड़ा बाजार स्थित निवास पर संपन्न हुई। उक्त बैठक में महिला जागृति मंच मैन की टीम ने भक्तांबरजी का पाठ भक्ति भाव के साथ कर एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी व आरती जिनशरणाम तीर्थ प्रणेता आचार्य पुलक सागर महाराज के चित्र के समक्ष की। इस दौरान धार्मिक गेम भी श्रीमती जैन द्वारा कराए गए। बैठक के प्रारंभ में संरक्षक श्रद्धा गंगवाल एवं महिला जागृति मंच की पूर्व राष्ट्रीय संयुक्त सचिव प्रीति जैन ने मंच की गतिविधियों एवं आचार्य पुलक सागर महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला। वहीं दीपा जैन ने अपने यहां पधारे सभी मंच की सदस्यों व पदाधिकारियों का स्वागत किया। मंच की प्रार्थना भी इस अवसर पर भक्ति भाव के साथ की गई। धार्मिक प्रतियोगिता के विजेताओं को दीपा जैन के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर महिला जागृति मंच मैन की पदाधिकारी व सदस्याएं उपस्थित थीं।