मनीष राठौर बने अंतरराष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेशाध्यक्ष
मनीष राठौर बने अंतरराष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेशाध्यक्ष

सीहोर। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता और सक्रिय समाजसेवी मनीष राठौर को गत दिनों अंतरराष्ट्रीय हिन्दू सेना की एक विशेष बैठक के दौरान सर्वसम्मति से सेना का युवा मोर्चा का प्रदेशाध्यक्ष मनोनित किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा निश्चल प्रताप सिंह ने जिम्मेदारी सौंपी है। इस मौके पर नव नियुक्ति प्रदेशाध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि संगठन के प्रति जो जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह पूरी कर्मठता, ईमानदारी व सक्रियता के साथ निभाकर सेना के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान प्रदान करेंगे और शीघ्र ही पूरे प्रदेश में भ्रमण कर सक्रिय युवाओं को संगठन में शामिल करेंगे। श्री राठौर ने बताया कि आगामी दिनों में भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा जो पांच दिवसीय महादेव की होली की घोषणा की गई है। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू सेना के द्वारा शहर सहित आस-पास के विभिन्न मंदिरों में फूलों और प्रसादी की व्यवस्था भी की जाएगी। आगामी 23 मार्च को शहर में अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का शहीद दिवस आस्था और उत्साह के साथ मनाया जाएगा।
प्रशासन से अपील पानी की व्यवस्था करें
नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि शनिवार को महादेव के होली के लिए नगर में जल की कमी नहीं होना चाहिए। शहर के विभिन्न स्थानों पर अबीर गुलाल एवं पर्याप्त जल की व्यवस्था, इसके साथ ही प्रशासन को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में महादेव मंदिरों में होने वाले आयोजन में संपूर्ण सहयोग करने एवं शहर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश भी दिए हैं। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के साथ अपनी संस्कृति को पुनर्जीवित कर रहा है तो ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपनी संस्कृति और अपने हिंदू धर्म के पर्व त्यौहारों भव्य और जीवंत बनाए रखें। पंडित प्रदीप जी मिश्रा नगर के गौरव है उनके मार्गदर्शन में इस आयोजन में हम सब बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और प्रशासन महादेव की होली के आयोजन को भव्य स्वरूप प्रदान करने में संपूर्ण सहयोग करेंगे। क्षेत्रवासी और विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों से महादेव के होली को भव्य रूप में मनाने की अपील की है।