
आष्टा। जनपद पंचायत आष्टा के तहत आने वाले ग्राम कुमड़ावदा में एक व्यक्ति द्वारा खुलेआम शराब बेची जा रही है। इसे तत्काल बंद कराई जाए, क्योंकि उक्त दुकान रहवासी क्षेत्र में है और शराबी आए दिन गाली गलौच करते रहते हैं। महिलाओं को निकलना मुश्किल हो गया है। काफी शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती है। पास में स्कूल भी है। बच्चों पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। शराब दुकान बंद कराने को लेकर ग्राम पंचायत के लोगों ने एक ज्ञापन एसडीएम को दिया। इसमें मांग की गई कि तत्काल शराब दुकान बंद कराई जाए। ज्ञापन देने वाला में सरपंच गंगाराम, कमलसिंह चौहान, शैलंेद्र सिंह, विजय सोलंकी, अंतरसिंह, कैलाशचंद धाकड़, रोहित, अरविंद, विष्णु प्रसाद, मेहरवान सिंह कोपसिंह, ओमप्रकाश, मनीष, गौरीशंकर, दीपक, अमरसिंह मेवाड़ा, महेंद्र सिंह, बलदेव सिंह, रामसिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।