
जावर। पीसीसी चीफ कमलनाथ एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जावर के नेतृत्व में तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। विगत दिनों किसानों के साथ बिजली विभाग द्वारा अवैध वसूली एवं कुर्की को रोकने व किसानों की फसल के दाम लागत मूल्य से अधिक दिए जाने तथा किसानों की मांगों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जावर के नेतृत्व में पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के आदेश पर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की एवं लिखित ज्ञापन जावर तहसीलदार को राज्यपाल के नाम सौंपा। कांग्रेस नेता शैलेंद्र ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार किसान हितैषी बताती है, वहीं दूसरी ओर किसानों के साथ अन्याय कर रही है। आए दिन किसानों को नोटिस एवं कुर्की की कार्रवाई बिजली विभाग द्वारा की जा रही है, जो कि गलत है। यह सब बंद नहीं किया तो हम आंदोलन करेंगे, चक्काजाम करेंगे। इस मौके पर सीहोर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कमल सिंह पहलवान, दसरथ सिंह मुरावर, अरविंद सिंह सेमली, बारी बलभद्र सिंह, भगतजी, राजेंद्र कुमार, भरेवा, पप्पू भाई, पार्षद जाकिर भाई, पार्षद डॉ हेमंत वर्मा, शैलेंद्र सिंह, विधानसभा अध्यक्ष मान सिंह, सरपंच आमला विक्रम सिंह पटेल, जितेंद्र सिंह, सेक्टर अध्यक्ष धीरज सिंह पहलवान, किसान कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश चौहान, घनश्याम जांगड़ा, कृपाल मालवीय, राजकुमार मालवीय, एडवोकेट पंडितीया जी, कमल सिंह, बाबूलाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।