
आष्टा। विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने आष्टा वार्ड नं 16 में स्व-सहायता समूह को शासकीय दुकान उचित मूल्य पर आवंटित की। इन दुकानों की मदद से स्व-सहायता समूह के लोगों को रोज़गार मिलेगा और इन दुकानों के खुलने से हर वार्ड में दुकान उपलब्ध हो सकेगी। इस दौरान पार्षद रवि शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, पंकज यादव, पार्षद तेजसिंह राठौर, राकेश प्रजापति, भागवत्सरण लोधी, संजू सोनी, बसंत पाठक, कुशलपाल लाला और भारतीय जनता पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। उसके बाद विधानसभा क्षेत्र में चल रही विकास पर्व यात्रा ग्राम गुराडिया वर्मा में 17.61 लाख रु. की सड़क निर्माण का लोकार्पण किया गया। उसके बाद ग्राम बरछापूरा में 12.85 लाख से निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण, ग्राम ग्वाली में 76 लाख की नलजल योजना का लोकार्पण एवं 5.26 लाख के नीर कूप का भी लोकार्पण किया गया। ग्राम शेखुखेड़ा में सामुदायिक स्वच्छता परिसर व सीसी रोड का लोकार्पण भी विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय द्वारा किया गया। सभी ग्रामवासियों ने विधायक का आभार प्रकट किया।