लाडली बहना योजना के प्रचार रथ को विधायक सुदेश राय एवं नपा अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने रवाना किया
सीहोर। लाडली बहना योजन के प्रचार-प्रसार के लिए विधायक सुदेश राय एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने जनसम्पर्क विभाग के लाडली बहना प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार रथ नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लाडली बहना योजना का प्रचार-प्रसार करेगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक रूप से उन्हें मजबूत बनाने के लिए लाडली बहना योजना को शुरू की गई है और निश्चित ही इससे महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना का लाभ सभी पात्र महिलाओं को मिले और कोई भी महिला योजना से वंचित न रहे, इसके लिए गांव-गांव में शिविर लगाए जा रहे है। शिविर में अधिकारी कर्मचारी आवेदन की समस्त प्रक्रिया पूरी कराकर महिलाओं का पंजीयन सुनिश्चित कर रहे है। लाडली बहना योजना में सभी पात्र महिलाएं पंजीयन करा सके और उन्हें योजना से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध हो सके, इसके लिए यह प्रचार रथ नियमित जिलेभर में भ्रमण करेगा और नागरिकों को योजना से संबंधित समस्त जानकारी देगा।