सीहोर। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में सीहोर जिले के दावेदारों ने दम दिखाया है। जिला पंचायत सीहोर सहित जनपद पंचायत सीहोर, नसरूल्लागंज और इछावर में पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए जमा हुए नामांकन पत्रों में जिला पंचायत सदस्य के लिए 33, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 191, सरपंच पद के लिए 795 और पंच के पदों के लिए 2964 नामांकन पत्र जमा हुए हैं। जिले की जनपद पंचायत बुधनी और आष्टा में चुनाव तीसरे चरण में संपन्न कराए जाएंगे।
पंचायत चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्रों को जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर थी। आखिरी दिन सबसे ज्यादा नामांकन पत्र जमा हुए हैं। हालांकि पंचायत चुनावों को लेकर अब तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि पंचायत चुनाव को फिलहाल टाला जाएगा, लेकिन अब तक इस संबंध में कोई दिशा-निर्देश नहीं प्राप्त हुए हैं। इसीलिए राज्य निर्वाचन आयोग चुनावी तैयारियों में लगा हुआ है। जिलों में भी चुनाव की तैयारियां जारी हैं।
ये रही नामांकन पत्रों की स्थिति-
20 दिसंबर को नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि थी। प्रभारी अधिकारी स्थानीय निर्वाचन जिला सीहोर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्यों के लिए कुल 33 नामांकन पत्र जमा हुए हैं। इनमें पुरूषों के 16 और महिलाओं के 17 नामांकन जमा हुए हैं। इसी तरह सीहोर जनपद पंचायत में जनपद सदस्य पुरूष के 24 और महिलाओं के 54, सरपंच पद के लिए पुरूषों के 192 और महिलाओं के 150, पंच पद के लिए पुरूषों के 804 और महिलाओं के 707 नामांकन पत्र जमा हुए हैं।
नसरूल्लागंज जनपद पंचायत में जनपद सदस्यों के लिए पुरूषों के 28 और महिलाओं के 34, सरपंच पद के लिए पुरूषों के 118 और महिलाओं के 119, पंच पद के लिए पुरूषों के 447 और महिलाओं के 382 नामांकन जमा हुए हैं।
इसी तरह इछावर जनपद पंचायत में जनपद सदस्य पद के लिए पुरूषों के 31 और महिलाओं के 20, सरपंच पद के लिए पुरूषों के 117 और महिलाओं के 99 एवं पंच पद के लिए पुरूषों के 325 और महिलाओं के 299 नामांकन पत्र जमा हुए हैं।
ओबीसी सीटों पर नहीं हुए नामांकन जमा-
जिले की 497 पंचायतों में से 103 पंचायतें अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इसी तरह अन्य पंचायतों में भी पंचों के पद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर चल रही कवायद के कारण इन आरक्षित सीटों के लिए फिलहाल नाम निर्देशन पत्र नहीं लिए गए हैं। ओबीसी आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही इन आरक्षित सीटों पर चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।
स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए प्रशिक्षण
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों को निर्देश दिए गए हैं कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार पंचायत निर्वाचन के तहत स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तथा सुचारू रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई की जाए। इसी कड़ी में आष्टा एसडीएम विजय कुमार मंडलोई द्वारा सभी आरओ एवं एआरओ को निर्वाचन की कार्रवाई निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न किए जाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में तहसीलदार रघुवीर मरावी सहित सभी एआरओ उपस्थित थे।
जिला अधिकारी निविदा स्वीकृति या क्रय के प्रस्ताव सीधे न भेजे-
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 के लिए 4 दिसम्बर को निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके अंतर्गत प्रदेश के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। कुछ जिलों के जिला अधिकारियों द्वारा विभिन्न निविदा स्वीकृति या क्रय के संबंध में आयोग से सीधे अनुमति हेतु पत्राचार किया जा रहा है। आयोग द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के अतिरिक्त किसी भी अधिकारी द्वारा आयोग को सीधे किसी भी प्रकार कि निविदा स्वीकृति या क्रय आदि संबधी प्रस्ताव न भेजा जाए।
विद्युत प्रदाय व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के निर्देश-
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार सभी मतदान केन्द्रों एवं मतगणना केन्द्र पर सुचारू रूप से विद्युत व्यवस्था बनाए रखने के जिला निर्वाचन अधिकारी ने विद्युत वितरण कंपनी के सीहोर के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए हैं।