सीहोर। इछावर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल की घर चलो, घर-घर चलो अभियान के तहत संकल्प पदयात्रा निकाली जा रही है। रविवार को 15वे दिन संकल्प पदयात्रा में ग्रामीणों ने कहा कि महंगाई बढ़ती जा रही है, इस पर लगाम लगाना चाहिए। वहीं नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने कहा कि भाजना के शासन काल में महंगाई की चरम पर पहुंच गई है। अब हालत यह है कि आम परिवार के घर का बजट भी बिगड़ गया है। खाद्य सामग्री के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। इससे आमजन त्रस्त हैं। घर चलो घर-घर चलो जन जागरण अभियान के तहत पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल द्वारा संकल्प पदयात्रा निकाली जा रही है। इसके तहत 15वे दिन रविवार को ग्राम हालियाखेड़ी से संकल्प पदयात्रा शुरू की गई। यहां से पदयात्रा सतपीपलिया, जाटखेड़ी, खजूरियाघंघी, ढाबलाराय, भगवतपुरा, लाऊखेड़ी, लसूड़िया शेखू, रामनगर होते हुए मोलगा पहुंची, जहां रात्रि विश्राम किया गया। इसके पूर्व अलग-अलग गांवों में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया। जहां ग्रामीणों ने बढ़ती महंगाई को लेकर आ रही समस्याओं से अवगत कराया। वहीं पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने आश्वासन दिया कि महंगाई का विरोध किया जाएगा। आमजनों को कोई परेशानी न हो, उसकी हर समस्या का समाधान हो, इसके लिए कांग्रेस पार्टी प्रयासरत रहेगी।