
आष्टा। भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं हिंदू उत्सव समिति आष्टा अध्यक्ष समाजसेवी कालू भट्ट और पार्षद अनीता भट्ट ने भोपाल स्थित पार्क में प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के साथ नीम का पौधा रोपण किया वहीं चिकित्सा शिक्षा कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग जी ने गुलदस्ता भेट कर दी बधाई। उल्लेखित है कि सामाजिक उत्थान प्रकृति संरक्षण की पवित्र भावना से माननीय मुख्यमंत्री ने 19 फरवरी 2021 को अमरकंटक में प्रतिदिन पौधा रोपण का निस्वार्थ पुनीत संकल्प लिया था। इस भागीरथी संकल्प के तहत वर्षगांठ को ऐतिहासिक बनाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री के साथ स्मार्ट सिटी पार्क में पूर्व पार्षद कालू भट्ट और पार्षद अनीता भट्ट ने वहां पर पौधा रोपित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दोनों को बधाई प्रेषित और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर भोजवानी जी उपस्थित थे।