आष्टा। सावन के पवित्र मास एवं हरियाली अमावस्या पर श्री माधव महाकाल आरोग्य आश्रम में कथा व्यास क्रांतिकारी संत पंडित मोहित रामजी पाठक के सानिध्य में औषधीय एवं नव ग्रह पौधों का रोपण किया गया। आश्रम पर सभी लोगों ने संकल्प लिया कि हम निरंतर वृक्षारोपण करेंगे। इसी कड़ी में श्री माधव महाकाल आश्रम पर सावन के पवित्र मास में 500 पौधों का रोपण गुरुदेव पंडित मोहित राम जी पाठक के सानिध्य में समिति द्वारा किया जा चुका है। पौधरोपण के अवसर पर समाजसेवी अरुणा सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, पंकज गुप्ता, प्रेमलता राठौड़, आशीष पचोरी, हरिओम दाऊ, तुलसी राम परमार, भंवर लाल परमार, जितेंद्र नरोलिया ने भी आश्रम पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।