आष्टासीहोर

पुलिस कर रही सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक, फूल देकर सम्मान

आष्टा। लगातार बढ़ती दुर्घटनाओें पर अंकुश लगाने केे लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। अब आष्टा पुलिस द्वारा भी देवास-भोपाल मुख्य मार्ग पर एमपीआरडीसी के निर्देशन में आष्टा तहसील के यातायात प्रभारी अनिरुद्ध मीना के साथ मिलकर सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों का गुलाब देकर सम्मान किया गया। आष्टा तहसील के यातायात प्रभारी अनिरुद्ध मीना सुरक्षित यात्रा एवं सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अधिकतम गति सीमा, नियम का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को नियम पालन की हिदायत व चलानी कार्यवाही कर रहे हैं। देवास-भोपाल फोर लेन मार्ग पर वाहन चालकों से सुरक्षा से सफर करने की अपील की जा रही है तथा नियम पालन करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर सम्मान भी किया जा रहा है। यातायात प्रभारी अनिरुद्ध मीना ने बताया कि देवास-भोपाल फोर लेन मार्ग पर सुरक्षा अभियान के तहत सुरक्षा के लिए हाइवे पर जाने से पूर्व सावधानियों को लेकर अवगत कराने के साथ निजी संचालकों द्वारा निर्मित दुर्घटना संभावित अनाधिकृत अतिक्रमण की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं की संभावना से अवगत कराया जा रहा है। देवास भोपाल फोर लेन एवं पुलिस प्रशासन सड़क सुरक्षा नियमों को वाहन चालकों के मध्य साझा करने के साथ जगह-जगह सुरक्षा ऐहतियात नुक्कड़ सभा आयोजित कर रही है। पुलिस प्रशासन एवं डीबीसीपीएल सीएसआर प्रशासन का उद्देश्य समाज की दुर्घटना से रक्षा एवं सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना है, ताकी वाहन चालक एवं आमजन नियम न पालन करने के दुष्परिणाम से अवगत हो। साथ ही नियम पालन करने वाले वाहन चालकों को फुल एवं ग्रीटिंग कार्ड्स देकर सम्मानित कर रही है। इसके अलावा हेलमेट, गति सीमा, चौराहा पर सावधानी आदी नियमों को समझा किया जा रहा है। आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इस मौके पर डीबीसीपी एल अमलाहा टोल अधिकारी दिनेश पाटिल, सीएसआर प्रबंधक, यातायात हेड कांस्टेबल कमलेश राय, राकेश सिंह, सीबी त्रिपाठी, सैनिक सरदार सिंह एवं अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button