
सीहोर। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) और नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) ने अपने-अपने क्षेत्रों में डायल 112 वाहनों का औचक और भौतिक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस अफसरों ने मौके पर ही वाहनों में तैनात पुलिस कर्मचारियों और चालकों की उपस्थिति की जांच की साथ ही उन्होंने सभी तकनीकी उपकरणों जैसे एमडीटी (मोबाइल डेटा टर्मिनल), रिकॉर्डिंग डिवाइस, सीयूजी सिम, जीपीएस, बॉडी कैमरा, वायरलेस और पीए सिस्टम का भी गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां भी सुधार की गुंजाइश पाई गई, संबंधित शाखा को तत्काल सुधार के लिए निर्देशित किया गया। यह भी सुनिश्चित किया गया कि डायल 112 पर आने वाले कॉल सही तरीके से अटेंड किए जा रहे हैं और सभी वाहन निर्धारित समय सीमा के भीतर घटनास्थल पर पहुंचकर अपना कार्य पूर्ण कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने सभी अधिकारियों को भविष्य में भी इन वाहनों का लगातार औचक निरीक्षण करने और इनके प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।