सीहोर। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के गृह प्रवेश का सीहोर के टाउन हॉल में आयोजित किया गया। इसमें जिलेभर से आए प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही उपस्थित थे। मुख्य अतिथि सीहोर विधायक सुदेश राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीबों के पक्के घर के सपने को साकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 तक सभी के पास उनका अपना पक्का घर होगा। उन्होंने कहा कि जिले की सूची में 78 हजार नए हितग्राहियों के नाम जोड़े गए हैं। सभी को प्रधानमंत्री आवास मिलेगा, लेकिन उन्हें सूची के अनुसार अपनी बारी आने का इंतजार करना होगा। गृह प्रवेश के अवसर पर विधायक सुदेश राय ने सभी हितग्राहियों को शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने कहा कि जिले में प्रधानमंत्री आवास का निर्माण समय सीमा में करने तथा गुणवत्तापूर्ण मकान बने इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से 4024 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास में ग्रृह प्रवेश कराया गया। उन्होंने बताया कि सीहोर जनपद में 524 हितग्राहियों, आष्टा जनपद में 1321 हितग्राहियों, इछावर जनपद में 1352 हितग्राहियों, नसरूल्लागंज जनपद में 749 हितग्राहियों तथा बुधनी जनपद में 78 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया। एसडीएम बृजेश सक्सेना ने कार्यक्रम के आरंभ में प्रधानमंत्री आवास के बारे में जानकारी दी।
पंचायतों में भी हुए गृह प्रवेशम कार्यक्रम-
प्रधानमंत्री आवास योजना के गृह प्रवेशम कार्यक्रम जिलेभर की पंचायतोें में भी हुए। इसी कड़ी में नसरूल्लागंज विकासखंड की ग्राम पंचायत सोयत में ग्राम प्रधान रामकृष्ण यादव, पंचायत सचिव हरिदास बैरागी, वरिष्ठ भाजपा नेता माखन सिंह यादव, शिवनारायण पंवार सहित अन्य वरिष्ठों की उपस्थिति में ग्राम के भंवर सिंह लोवंशी को गृह कराया गया। इसकेे अलावा गांव केे अन्य लोगों को भी गृह प्रवेश कराया गया। इधर विधायक सुदेश राय एवं अनेक जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने ग्राम सेमरा दांगी में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों पुष्पा बाई, उषा बाई तथा धनकुंवर बाई के घर पहुंचकर गृह प्रवेश कराया।