आष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर के ‘अग्रणी’ महाविद्यालय में समस्याओं का अंबार, सांसद को सौंपा मांग पत्र

वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने आर्इं थी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, लेकिन यहां गिनाई समस्याएं

सीहोर। नगर का एकमात्र अग्रणी चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय इस समय कई समस्याओं से जूझ रहा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि महाविद्यालय की कई समस्याओं को लेकर सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मांग पत्र सौंपा गया है। इस मांग पत्र में कॉलेज के रिक्त पदों की पूर्ति, अतिथि शिक्षकों का वेतनमान सहित अन्य समस्याएं गिनार्इं गई हैं। इसके अलावा कॉलेज में गर्ल्स छात्रावास की समस्या से भी सांसद को अवगत कराया गया। सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर कॉलेज के वार्षिक स्रेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने के लिए सीहोर आर्इं थीं।
सीहोर का चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय इस समय कई समस्याओं से गुजर रहा है। दरअसल महाविद्यालय में 3724 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, लेकिन इनको पढ़ाने के लिए कॉलेज में पर्याप्त स्टॉफ नहीं है। कॉलेज में पढ़ने के लिए सीहोर के आसपास एवं बाहर से भी छात्राएं आती हैं, लेकिन उनके रहने के लिए इस अग्रणी महाविद्यालय में छात्रावास की व्यवस्था नहीं है। इसी तरह की कई अन्य समस्याएं भी महाविद्यालय में हैं।
सौंपा मांग पत्र-
चन्द्रशेखर आजाद कॉलेज की जनभागीदारी समिति में सांसद प्रतिनिधि एवं सीहोर भाजपा मंडल मंत्री आशुतोष त्यागी ने विभिन्न कर्मियों और समस्याओं से अवगत कराते हुए महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं के निराकरण एवं विद्यार्थी हितैशी मांगों को लेकर सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मांग पत्र सौंपा है।
नहीं पहुंचे विशेष अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि-
चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्रातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर द्वारा जो आमंत्रण पत्र दिए गए हैं उनमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर थीं। आयोजन के विशेष अतिथि सीहोर विधायक सुदेश राय, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय थे। इसी तरह कार्यक्रम कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, लेकिन इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि विधायक सुदेश राय, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय एवं अध्यक्षता कर रहे चंद्रमोहन ठाकुर भी नहीं पहुंचे। कार्यक्रम 12 मार्च को दोपहर 12.30 बजे शुरू होना था, लेकिन दो घंटे की देरी से शुरू हुआ।
पुष्प गुच्छ भेंटकर किया स्वागत-
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का कॉलेज प्राचार्या डॉ. उर्मिला सलूजा, सीहोर भाजपा मंडल अध्यक्ष युवा नेता प्रिंस राठौर, विधानसभा सांसद प्रतिनिधि प्रदीप वशिष्ठ, कॉलेज की जनभागीदारी समिति में सांसद प्रतिनिधि एवं सीहोर भाजपा मंडल में नगर मंत्री आशुतोष त्यागी ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिंह भेंटकर स्वागत कर सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान एनसीसी, एनएसएस के छात्र- छात्राओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विभिन्न विधाओं कलाओं मेंं विभिन्न मंचों पर सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथितियों ने प्रशंसा पत्र और पदक देकर सम्मिानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button