प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा कार्यक्रम
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा कार्यक्रम

सीहोर। आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम के तहत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा कलेक्ट्रेट में नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ जिले के कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया एवं संदेश दिया की हमें सीहोर जिले को नशा मुक्त बनाना है, जिसके अंतर्गत नशा मुक्ति वाहन जिसमे विभिन्न प्रदर्शनीय और नशा मुक्ति का संदेश वीडियो प्रोजेक्टर शो के जरिए आयोजित किया गया। इस अभियान के अंर्तगत निशुल्क दवाई नशे से हुई बीमारी के लिए ब्रम्हकुमारी सेवा केंद्र से दी जाएंगी एवं राजयोग मेडिटेशन द्वारा मनोबल बढ़ाने के लिए जिससे लोग 100 प्रतिशत नशे से छुटकारा पा सकें सिखाया जाएगा। इस कार्यक्रम में सीहोर जिला की ब्रम्हकुमारी संस्थान की मुख्य प्रभारी बीके पंचशील दीदी जिनका संदेश की सीहोर जिले को व्यसन एवं बुराइयों से मुक्त कर हर घर को सुख और शांति से भरपूर कर देना है। यह अभियान 3 मास तक सीहोर जिले के विभिन्न स्थानों पे जाकर संदेश देगा। इस कार्यक्रम में श्रवण पचौरी उप संचालक सामाजिक न्याय भी सम्मलित हुए। ब्रम्हकुमारी जिला प्रभारी बीके पंचशील, बीके ज्योति, बीके प्रताप, बीके कुसुम आष्टा, बीके अंतिम इछवार द्वारा किया गया।