सीहोर

महर्षि गालव शिक्षा प्रचार प्रसार एवं समाज कल्याण संस्था के तत्वाधान शासकीय गर्ल्स स्कूल में प्रदान किया प्यूरीफायर

- डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए नागरिकों को जागरूक करें

सीहोर। डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया आदि मौसमी बीमारी के नियंत्रण एवं बचाव हेतु नागरिकों को जागरूक करें, सावधानी संदेशों का व्यापक प्रचार-प्रसार ग्रामीण स्तर तक किया जाए, नागरिकों को बताएं कि एक सप्ताह से अधिक घरों में पानी न जमा रहने दें, घरों के आस-पास बारिश का पानी जमा होने पर तत्काल निकासी करें, जिससे की मच्छरों का लार्वा पैदा न हो। उक्त विचार शहर के गंज स्थित शासकीय कस्तूरबा गर्ल्स स्कूल में महर्षि गालव शिक्षा प्रचार-प्रसार एवं समाज कल्याण संस्था के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान जिला मलेरिया अधिकारी क्षमा ने कहे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्था ने बताया कि मंगलवार को ममता शर्मा की पांचवी पुण्यतिथि पर कस्तूरबा गर्ल्स स्कूल गंज सीहोर में मलेरिया डेंगू वाह यूटीआई इनफेक्शन के विषय में अवेयरनेस कैंप रखा गया, जिसमें सीहोर के वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, मलेरिया अधिकारी क्षमा भरर्वे, कस्तूरबा गर्ल्स स्कूल की प्राचार्य सुशीला स्कूल स्टाफ व महर्षि गालव संस्था द्वारा संचालित केएल शर्मा कॉलेज ऑफ नर्सिंग के डायरेक्टर अनंत नारायण शर्मा, डायरेक्टर अटल बिहारी शर्मा एवं एवं नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे।
जनहित के कार्य में संकोच नहीं करना चाहिए-
स्कूल में संस्था द्वारा साफ पीने के पानी के लिए वाटर प्यूरीफायर लगवाया गया, जिसका अनावरण अखलेश राय के कर कमलों द्वारा किया गया। इसके अलावा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए स्कूल परिसर में आम के पौधे का पौधारोपण भी किया गया। साथ में मलेरिया अधिकारी द्वारा बच्चों को मलेरिया व डेंगू से बचने के लिए विभिन्न उपाय व उपचार व सावधानियां बरतने के लिए संबोधित किया इस संस्था द्वारा इस संस्था द्वारा सामाजिक सांस्कृतिक व जागरूकता के क्षेत्र में कार्य किया जाता रहा है। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री राय ने कहा कि मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है कि विद्यार्थियों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए वाटर प्यूरीफायर लगवाया गया है। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्य में संकोच नहीं करना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button