विशेषसीहोर

यातायात नियमों का पालन कराने नियमित वाहन चेकिंग की जाए: कलेक्टर

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए निर्देश

सीहोर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस, परिवहन तथा सभी संबंधित विभागों को समन्वित रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में एसपी मयंक अवस्थी ने दुर्घटनाओं को रोकने तथा यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकरियों को निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर ने यातायात पुलिस द्वारा शाम एवं रात्रि में ब्रेथ एनालाइजर से शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वाहनों की ओवर स्पीडिंग रोकने के लिए हाईवे के टोल नाकों के पास स्पीड रडार गन द्वारा कार्यवाही करने के लिए कहा। कलेक्टर श्री ठाकुर ने सभी सड़क निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए हैं कि सड़कों का सर्वे कर सभी क्षतिग्रस्त सड़कों तथा पुल-पुलियाओं की मरम्मत की जाए। कलेक्टर ने परिवहन अधिकारी एवं पुलिस यातायात को बिना फिटनेस के वाहनों का संचालन नहीं होने देने तथा ओवर लोडिंग वाहनों का संचालन रोकने के निर्देश दिए। इसके साथ ही वर्षा काल में पुल-पुलियाओं पर पानी होने पर वाहनों को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। बैठक के आरंभ में जिला परिवहन अधिकारी रितेश तिवारी ने बैठक के एजेंडे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में ई पीडब्ल्यूडी आरजी शाक्य, टीआई सिद्धार्थ प्रियदर्शन, सीएमओ संदीप श्रीवास्तव, सूबेदार प्राची राजपूत सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
नाबालिग बच्चों का वाहन चलाना रोकें-
चैकिंग के दौरान नाबालिग बच्चों द्वारा दो पाहिया एवं चार पहिया वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन खड़ा कर उनके माता-पिता, अभिभावकों को बुलाया जाए और चालानी कार्रवाई की जाए। साथ ही बिना लायसेंस बच्चों द्वारा वाहन चलाने से संभावित दुर्घटनाओं के दौरान होने वाली परेशानियों से भी अवगत कराया जाए।
पर्याप्त संकेतक-ब्लिंकर लगाने के निर्देश-
भोपाल-इंदौर हाइवे से नगर तथा गावों से जुड़ने वाली सड़कों के स्थान पर संकेतक एवं ब्लिंकर-रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए, ताकि वाहन चालक अपने वाहन की गति धीमी कर सके। इसके साथ ही जिले के सभी चिन्हित ब्लेक स्पॉट पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी उपाय करने के निर्देश दिए। स्कूल, कॉलेज संचालक संबंधित शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। साथ ही स्कूल एवं कॉलेज स्टॉफ भी दो पहिया, चार पहिया वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन सुनिश्चित करें।
दिव्यांगों के लिए बसों में आरक्षण
बैठक में कलेक्टर श्री ठाकुर ने परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए की शासन द्वारा प्रदेश में दिव्यांगजनों को बसों से यात्रा करने पर 50 प्रतिशत की छूट दी गई है। दिव्यांगों द्वारा इस छूट का लाभ नहीं दिए जाने की शिकायत मिलने पर बस संचालक के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।
दुर्घटना में जान बचाने वालों को मिलेगा पुरस्कार
कलेक्टर श्री ठाकुर ने बताया कि भारत सरकार के भू-तल परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं दुर्घटना होने पर घायलों की जान बचाने तथा शीघ्र उपचार उपलब्ध कराने के लिए गुड सेमीरिटन (नेक व्यक्ति) योजना संचालित की जा रही है। दुर्घटना में घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति से पुलिस द्वारा पूछताछ नहीं की जाएगी। जान बचाने पर संबंधित व्यक्ति को 5 हजार रुपये का पुरस्कार कलेक्टर की अध्यक्षता मे गठित समिति के निर्णय के पश्चात दिया जाएगा। कलेक्टर श्री ठाकुर ने जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की जान बचाने वाले व्यक्ति का नाम समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Puzzle complicat: doar 2 dintre posesorii de superbrain pot găsi Geniile pot Gasiti o Trebuie să găsiți greșeala sălbatică dintr-o cameră O ghicitoare uimitoare: doar câțiva vor găsi numărul 5 între Un puzzle pentru persoanele cu vedere excelenta: verificați-o pe a