
रेहटी। नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में रेहटी में 13 जुलाई कोे होने वाले मतदान से पहले प्रत्याशियों के बीच में चुनाव प्रचार मेें होड़ लगी रही। सोमवार को शाम 5 बजे प्रचार-प्रसार का शोरगुल बंद हो गया। इस दौरान भाजपा, कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने जमकर प्रचार-प्रसार किया। इस दौरान वार्ड नंबर 8 में भाजपा और कांग्रेस को टक्कर देने के लिए 4 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैैं, लेकिन इन सब पर भारी पड़ रहे हैं निर्दलीय प्रत्याशी ओमप्रकाश (ओपी) चौैहान। दरअसल ओमप्रकाश चौहान युवा चेहरा हैं और सबके बीच में लोेकप्रिय भी हैैं। समाजसेवा उनका शौक भी है और अब वे जनता के सेवक बनकर समाजसेवा करने की तैयारी में हैं। नगरीय निकाय चुनाव मेें ओमप्रकाश चौहान ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान संभाला हुआ है। उनको चुनाव चिन्ह भी जीप मिला है, जो इस वक्त तेजी से दौड़ लगा रही है। जीप कोे वार्ड के मतदाताओं का समर्थन भी अच्छा मिल रहा है। वार्डवासी अपने लाड़ले उम्मीदवार ओमप्रकाश चौहान कोे आशीर्वाद देने की तैयारी में हैं, लेकिन उनके बीच में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी सहित अन्य निर्दलीय भी सेंधमारी करनेे की तैयारी में जुटे हुए हैं। वार्ड नंबर 8 में जहां भाजपा से सुरेश चौहान हैं तो कांग्रेस से नारायण चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है। निर्दलीय प्रत्याशियों में ओमप्रकाश (ओपी) चौहान, ओमप्रकाश आजाद, सुनील, शुभम चौहान भी मैदान में हैं।