रेहटी। नगर परिषद रेहटी द्वारा 35 सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। जिले के सभी नगर परिषद क्षेत्रों में स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव के अंतर्गत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर को स्वच्छ रखने वाले सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया। दरअसल नगर परिषद द्वारा स्त्रोत पर कचरा पृथ्ककरण को लेकर मुहिम चलाई गई। इससे कचरे का निपटान हुआ और नगर भी स्वच्छ हुआ। नगर परिषद द्वारा इस कार्य में लगे करीब 35 कर्मियों का सम्मान करके उन्हें आगे भी इसी तरह काम करने के लिए प्रेरित किया गया। समारोह का आयोजन नगर परिषद कार्यालय पुराने बस स्टैंड पर किया गया। इस दौरान उपस्थित अतिथियों, नगर परिषद कर्मचारियों सहित आम लोगों कोे स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और सभी से अपील की गई कि वे अपने नगर को स्वच्छ रखने में नगर परिषद की मदद करे और अपने आसपास के क्षेत्र को भी स्वच्छ रखें। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनि सहित नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी एवं नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।