रेहटी। नगर परिषद रेहटी एवं पहल संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रेहटी नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर के गांधी चौक में स्वच्छता जन जागरूकता, स्वच्छता ही सेवा गतिविधि व श्रमदान जन सहयोग से चलाया गया। इस दौरान नगर परिषद के अमले एवं पहल संस्था द्वारा स्थानीय रहवासियों एवं व्यवसायियों को स्वच्छता के बारे में समझाया गया। दुकानदारों एवं आम लोगों से कहा गया कि वे अपने दुकान व घरों के सामने भी डस्टबिन रखें एवं अपने घर एवं दुकान के कचरे को कचरा वाहन में ही डालें। इससे जहां शहर साफ होगा, वहीं नगर की स्वच्छता में रैंक भी सुधरेगी। नगर परिषद अमले एवं पहल संस्था द्वारा लोगों से अपील भी की गई है कि वे नगर को स्वच्छ रखने में नगर परिषद का सहयोग करें। इस दौरान नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष सुनीता हरिनारायण चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता रामगोपाल टेलर, राजेंद्र सिंह पटेल, गजराज सिंह चेयरमेन, शिव गांधी, भगवान सिंह, मोहन शर्मा सहित नगर के पूर्व पार्षद, स्वच्छता मित्र, पहल संस्था के सहयोगी एवं आमजन मौजूद रहे।