
रेहटी। प्राथमिक साख सहकारी समिति मरदानपुर एवं मोगरा के प्रबंधक सुखराम वर्मा गुरूवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेताओं सहित बैंक के अधिकारी-कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर समिति प्रबंधक सुखराम वर्मा ने कहा कि वे वर्ष 1982 में इस नौकरी में आए थे। इस दौरान उनकी पदस्थापना जिलेभर में रही, लेकिन पिछले 15 वर्षों से वे रेहटी स्थित केंद्रीय सहकारी बैंक के अंतर्गत आने वाली समितियों में ही पदस्थ रहे। इस दौरान सभी के सहयोग से वे लगातार कार्य करते रहे। अब सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने सभी साथियों का भी आभार व्यक्त किया। सेवानिवृत्ति के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपाध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रामनारायण साहू, वरिष्ठ नेता अनार सिंह चौहान, आसाराम यादव, रामगोपाल टेलर, राजेंद्र पटेल, भाजपा के सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, भगवत सिंह ठाकुर, अरविंद दुबे, मनोहरलाल माहेश्वरी, मंगल सिंह ठाकुर, विष्णु ठाकुर, गजराज सिंह चैयरमेन, गजराज सिंह चौहान, सहित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सीहोर के वरिष्ठ अधिकारी लखन शर्मा, हनीफ खान, शाखा रेहटी के प्रबंधक मनोज विजयवर्गीय, क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीकृष्ण डाबरिया, बुदनी बैंक के प्रबंधक रघुवीर मालवीय, राधेश्याम सोलंकी, तेजसिंह ठाकुर, विजय टेकाम, माधव कलमोडिया, सुरेंद्र लोवंशी, धर्मेंद्र पाराशर, गजेंद्र कुलकर्णी सहित अन्य स्टॉफ भी मौजूद रहा।