
आष्टा। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए मां भारती के वीर सपूतों को हिंद युवा शक्ति संगठन अध्यक्ष सुनील सितोलिया के नेतृत्व में याद किया गया। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 14 स्थित राधा कृष्ण मंदिर के सामने पुलवामा में शहीद हुए भारत मां के वीर सपूतों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान उनके समक्ष मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि के आयोजन में नगर के युवा राजकुमार मालवीय, प्रोफेसर जितेंद्र पोरवाल, सहायक सचिव विजय पलासिया, पिंटू जैसवाल, संजय जोशी पत्रकार, सोनू मकवाना, अनूप ठाकुर, पवन रैकवाल, दुर्गेश मालवीय, शुभम मालवीय, परम सारसिया, लकी नागु, रितिक, निखिल मालवीय, रोहित सेन, मधुसूदन मालवीय, रोहित जलवाया, राहुल मेवाड़ा सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।