आष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

शादी में हुई चोरी का खुलासा, पुलिस ने बरामद किए जेबरात व नगदी

सीहोर के क्रिसेंट रिसोर्ट में था शादी समारोह, चोरों ने कर दिया था जेबरात से भरा बैग गायब

सीहोर। नगर के क्रिसेंट रिसोर्ट में 26 नवंबर को शादी समारोह से हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने सोने के जेबर, मोबाइल फोन सहित नगदी बरामद करके चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार इसी वर्ष 26 नवंबर को क्रिसेंट रिसोर्ट एंड क्लब में बत्रा परिवार की शादी का आयोजन था। इसमें परिवार की एक महिला का बैग, जिसमें सोने के जेबर, मोबाइल फोन तथा नगद रूपए थे उसे अज्ञात बदमाशों ने गायब कर दिया था। इस मामले में थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। चोरी की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव एवं नगर पुलिस अधीक्षक अर्चना अहीर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली नलिन बुधौलिया के नेतृत्व में एक दल का गठन किया था।
पांच लाख का था सामान-
पुलिस की जांच में सामने आया कि शादी समारोह में बारात में दो संदिग्ध व्यक्ति भी शामिल थे, जिन्होंने मौका देखकर महिला का बैग चोरी किया था। विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि जिला राजगढ़ क्षेत्र के शातिर अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। बदमाशों की तलाश के दौरान चोरी गए बैग में रखा सेमसंग कंपनी का मोबाइल क्रिसेंट वाटर पार्क के आगे ट्रेचिंग ग्राउंड के पास मिला। इसे बदमाश भागते समय वहां फेंक गए थे। अज्ञात बदमाशों के फोटो और विस्तृत जानकारी का प्रसार किया गया। इसके बाद मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि शादी के कार्यक्रम में चोरी करने वाले बदमाश पचोर के पास सोने के जेबर से भरा बैग लेकर उसे बेचने के लिए निकलने वाले हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पचोर के पास बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया। इस दौरान उनके पास एक गुलाबी रंग का लेडीज बैग मिला, जिसमें सोने के जेबर तथा नगद 80 हजार रूपए बरामद हुए। बताया जा रहा है कि बरामद संपत्ति का मूल्य करीब 5 लाख रूपए है। घटना में शामिल बदमाश शातिर अपराधी हैं, जिनके खिलाफ शादी समारोहों व बैंक में ग्राहकों के बैग चुराने के अनेक अपराध विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली नलिन बुधौलिया के नेतृत्व में उनि दीपक सर्राटी, आर. विक्रम रघुवंशी, आर. नेपाल सिंह, आर. महेन्द्र मेवाड़ा तथा आर. विष्णु भगवान सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
अवैध शराब जप्त-
थाना नसरुल्लागंज पुलिस ने साई पैलेस के सामने ग्राम रुजनखेड़ी से एक आरोपी को अवैध रूप से 10 लीटर कच्ची शराब तथा ग्राम निम्नागांव रोड नसरुल्लागंज से एक आरोपी को अवैध रूप से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित गिरतार कर आबकारी एक्ट के तहत पृथक-पृथक कार्रवाई की है। थाना रेहटी पुलिस ने डब्बू के ढाबे के पास ग्राम आंवलीघाट रेहटी से एक आरोपी को अवैध रूप से 5 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया है। थाना इछावर पुलिस ने ग्राम विसनखेड़ी से एक आरोपी को अवैध रूप से 16 क्वाटर देशी शराब सहित गिरतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
अमानत में खयानत का मामला दर्ज-
थाना आष्टा अंतर्गत एक व्यापारी की दुकान से 184 क्विंटल 90 किलो गेहूं का आटा कीमती 5 लाख 23 हजार 500 रूपए का ट्रक क्रमांक एमपी-09-एचजी-6467 में भरकर ट्रक को चेन्नई के लिए रवाना किया था। उक्त ट्रक चेन्नई नहीं पहुंचने पर थाना आष्टा में फरियादी मनोज जैन निवासी बुधवारा आष्टा की रिपोर्ट पर 2 आरोपियों के विरूद्ध अमानत में खयानत का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Μια γυναίκα βρήκε ένα δυσοίωνο σημείω Αναζητώντας 3 διαφορές σε Ένα παζλ για όσους έχουν εξαιρετική όρ-5 Ένας διανοητικός τιτάνας βρίσκει Ένα πολύ δύσκολο παζλ για έξυπνους ανθρώπους