विश्व पृथ्वी दिवस पर विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन
विश्व पृथ्वी दिवस पर विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन
सीहोर। पृथ्वी अकेला ऐसा ग्रह है, जहां जीवन है। इस जीवन को बचाए रखने के लिए जरूरी है पृथ्वी की प्राकृतिक संपदा को बचाए रखना, लेकिन संसाधनों का निर्दयतापूर्वक इस्तेमाल करने का दुष्परिणाम ग्लोबल वार्मिंग के रूप में सामने आ रहा है। इससे बचाने को जागरूक करने के लिए 22 अप्रैल पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया जाता है। हमें पृथ्वी दिवस पर सिर्फ इतना संकल्प लेना होगा कि हम पर्यावरण को बचाने के लिए पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करेंगे। कागज का कम से कम इस्तेमाल करेंगे और रिसाइकल प्रक्रिया को बढ़ावा देने में सहयोग करेंगे। उक्त विचार शहर के चाणक्यपुरी स्थित कालेज में प्रियल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में शुक्रवार को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर गोष्ठी के दौरान जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद के जिला उपाध्यक्ष गगन खत्री ने व्यक्त किए।
इस मौके पर फाउंडेशन के संचालक हिमांशु निगम ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी शहर के चाणक्यपुरी स्थित एसजीएम कालेज में चार दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था। इसके पहले दिन विचार गोष्ठी के साथ विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण का आयोजन रखा गया था। इसका समापन आगामी सोमवार को किया जाएगा। इस मौके पर फाउंडेशन के द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा। उन्होंने यहां पर मौजूद विद्यार्थियों को पृथ्वी दिवस मनाने का उद्देश्य बताते हुए कहा कि हमारी पृथ्वी प्रदूषण और अंधाधुंध दोहन के कारण धीरे-धीरे नष्ट होने की कगार पर है, जिसके कारण जलवायु परिवर्तन समेत अनेक समस्याएं पैदा हो रही है, इसका मुख्य कारण जागरूकता का अभाव है, अगर अगली पीढ़ी को शुद्ध वायु और साफ जल देना है तो बिना देर किए पर्यावरण संरक्षण प्रारंभ करना होगा। आगामी दिनों में इस चार दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों को चित्र, पोस्टर तैयार करने समेत अनेकों कार्यक्रम आयोजित होने है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनोज दीक्षित मामा, राहुल गोयल, हर्षिता परमार, लक्ष्य निगम, नूरी कटारे, शिवानी मालवीय, राजकुमारी लोधी, अंशिका वर्मा, हिमांशी अहिरवार, सुरभी ठाकुर आदि शामिल थे।