डकैती की योजना बनाते हुए सात आरोपी पकड़ाए, सामान भी जप्त
पुलिस ने चार टीमें बनाकर योजनाबद्ध तरीके से की घेराबंदी, पहले भी कर चुके थे आरोपी लूटपाट की घटना
सीहोर। पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाते हुए 7 आरोपियों को पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से पकड़ा है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि वह पहले भी लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस को आरोपियों के पास से देशी कट्टा सहित करीब 27 लाख रूपए का अन्य सामान भी मिला है।
जानकारी के अनुसार 22 दिसंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग हरनिया गांव के पास गौशाला की पहाड़ी पर हाईवे पर स्थित एक पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस को सक्रिय किया गया एवं चार अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की धरपकड़ के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम ने गौशाला पहुंचकर आरोपियों पर नजर रखी। वे वहां बैठकर शराब पी रहे थे और पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने आरोपियों को चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया। पुलिस को इन सातों आरोपियों के साथ ही इनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक तलवार, एक गुलेल, एक टामी, लाठी, एक कटर भी मिला। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पहले भी कर चुके हैं लूट की घटना-
पुलिस को इन आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि ये लोग पहले भी लूटपाट की घटना को अंजाम देे चुके हैं। इन आरोपियों ने भोपाल-इंदौर हाईवे पर सेमलीबारी के पास एक लूट की घटना की थी। इसको लेकर फरियादी रघुवीर जाटव पिता रामचरण जाटव निवासी ग्राम हिनोतिया पिरान थाना बैरसिया भोपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह टाटा मैजिक वाहन में बरई कोकता भोपाल से अंग्रेजी शराब की 100 पेटी लोड कर उज्जैन ले जा रहे थे। रात लगभग 9.45 बजे जैसे ही ये लोग मेहतवाड़ा के पास भोपाल-इंदौर हाईवे पहुंचे उसी दौरान तीन मोटरसाइकिल पर 6-7 लोग आए और गाड़ी को सामने से रोक लिया और मारपीट कर मोबाइल फोन छीन लिया।
पुलिस ने दिखाई सक्रियता-
इस मामले में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने आरोपियों को पकड़ने व माल बरामदगी के लिए दिए गए निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी आष्टा मोहन सारवान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावर निरीक्षक मदन इवने, थाना प्रभारी आष्टा निरीक्षक अनिल यादव, थाना प्रभारी सिद्दीकगंज निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी पार्वती उनि. विक्रम आदर्श के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है।