श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश मेहता का हुआ स्वागत, बोले- सब मिलकर पत्रकारों के हितों के लिए काम करेंगे
श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश मेहता का हुआ स्वागत, बोले- सब मिलकर पत्रकारों के हितों के लिए काम करेंगे

सीहोर (नसरूल्लागंज)। श्रमजीवी पत्रकार संघ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मुकेश मेहता ने कहा है कि सब मिलकर पत्रकारों की समस्याओं एवं उनके हितों को लेकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज कई समस्याएं हैं, जिनसे पत्रकार लड़ रहे हैं, लेकिन उनके हितों की तरफ किसी का ध्यान नहीं है। पत्रकार लोगों की समस्याएं सहित अन्य मुद्दों के खिलाफ आवाज उठाते हैं, लेकिन अब वे अपनी आवाज को भी बुलंद करेंगे। इससे पहले नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मुकेश मेहता का नसरूल्लागंज में श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक समिति द्वारा स्वागत किया गया। नसरूल्लागंज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष मुकेश मेहता का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नसरूल्लागंज ब्लॉक अध्यक्ष संतोष मीणा, वरिष्ठ पत्रकार कमलेश्वरदास वैष्णव, शरण तिवारी, संजय कलमोर, दिव्यांश राठौर, वसीम खान, सत्येंद्र सोलंकी, मुकेश विश्वकर्मा, कौसर खान, रमाकांत मंसारिया सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।