सीहोर

अपराधियों एवं भू-माफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्रवाई हो: कलेक्टर

टीएल बैठक में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने दिए अधिकारियोें को सख्ती के निर्देश

सीहोर। इस समय प्रदेशभर में अपराधियों एवं भू-माफियाओं के खिलाफ प्रदेश सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। यह सख्ती जिले मेें भी हो, इसके लिए अधिकारी कोई लापरवाही न बरते। गर्मी के दिनों में पेयजल संकट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पेयजल संकट को दूर करेें, पानी की व्यवस्था करें। ये निर्देश कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने दिए। वे मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में विभागीय गतिविधियों तथा समय सीमा वाले विभागीय परिपत्रों की समीक्षा कर रहे थेे।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना प्रदेश सरकार द्वारा पुनः प्रारंभ की जा रही है। इसकी शुरूआत नसरूल्लागंज में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मलेन से होगी। इस सामूहिक विवाह सम्मलेन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे और वर-वधुओं को आशीर्वाद देंगे। कलेक्टर ने नसरूल्लागंज एसडीएम तथा सामाजिक न्याय विभाग को निर्देश दिए कि इस सम्मलेन को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के लिए समय पूर्व सभी तैयारियां सुनिश्चित कर लें।
पेयजल व्यवस्था के निर्देश-
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की वर्तमान स्थिति की नियमित जानकारी ली जाए तथा जहां आवश्यक हो वहां पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पेयजल संकट की शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पेजयल व्यवस्था के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जनपद स्तर पर बैठक आयोजित कर पेयजल की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए आवश्यकतानुसार पेयजल के प्रबंध करने के निर्देश दिए।
तीर्थ दर्शन यात्रा की व्यवस्था के निर्देश-
कलेक्टर ने आगामी तीर्थ यात्रा में जिले से जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों की व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए सभी एसडीएम एवं नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी जनपदों से वरिष्ठजनों को सुविधाजनक ढंग से भोपाल स्टेशन पहुंचाया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के वरिष्ठजनों के साथ यात्रा में जाने वाले सहायक को इस यात्रा से संबंधित एवं अपने जिले से जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों की पूरी जानकारी हो। कलेक्टर ने शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने तथा भू-माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए प्रदेश में अव्वल आने पर सभी एसडीएम, तहसीलदार को बधाई देते हुए कहा कि जिलेभर में ऐसे भू-माफियाओं और अतिक्रमणकर्ताओं को चिन्हित कर नियमित कार्रवाई की जाए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर वन भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही शराब माफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने तथा अपराधियों की संपत्तियों की जानकारी संकलित करने के निर्देश दिए। जिले में महिलाओं तथा बच्चियों के साथ अपराध करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जल संरक्षण के कार्य 15 जून तक करें पूर्ण-
कलेक्टर ने कलेक्टर-कमिश्नर्स कॉन्फ्रेंस में ग्रामीण विकास कार्यों के लिए जिला पंचायत को प्रदेश में टॉप-5 में आने के लिए जिला पंचायत सीईओ एवं उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल को प्रारंभ हुए जल अभिषेक अभियान के तहत जिले में जल संरक्षण के समस्त कार्य तथा अमृत सरोबर के कार्य 15 जून तक पूर्ण कर लिए जाएं। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने शेष हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा श्री ठाकुर ने बुधनी प्रज्जवल की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को उनके विभाग की कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
11811 किसानों से 92281 मीटिक टन गेहूं का उपार्जन-
रबी उपार्जन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार गुणवत्ता का गेहूं खरीदा जाए। उन्होंने कहा कि बिना स्लॉट बुक करे अथवा निर्धारित तिथि के पहले उपार्जन केन्द्र में आने वाले गेहूं को नहीं रखा जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि 11811 किसानों से 92281 एमटी गेहूं की खरीदी की गई। इसी प्रकार चने की 12689 एमटी खरीदी की गई। चने के लिए 9695 किसानों ने पंजीयन कराया, जिसमें 727 किसानों से चना खरीदा जा चुका है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर, एसडीएम बृजेश सक्सेना, डिप्टी कलेक्टर रवि मालवीय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Studiul arată