सीहोर
जनवरी का सबसे ठंडा दिन, रात का पारा 3.2 डिग्री पर पहुंचा
कड़कड़ाती सर्दी ने कंपाया, दिन में भी आग के सामने तापते रहे लोग, 24 घंटे रहेगा अभी खतरा, फिर मिलेगी सर्दी से राहत
सीहोर। कड़कड़ाती सर्दी से खतरा अभी 24 घंटे और रहेगा। इसके बाद कुछ राहत मिलेगी। सर्दी के कारण जहां सीहोरवासी घरों में दुबके रहे तो वहीं उन्हें दिन में भी आग के सामने बैठना पड़ा। गुरूवार का दिन जनवरी का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा। गुरूवार को सीहोर में रात का तापमान 3.2 एवं दिन का तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इस समय सर्दी लोगों की हालत खराब किए हुए हैं। हालांकि तेज सर्दी ने किसानों को राहत दी है, क्योंकि फसलों के लिए सर्दी इस समय सबसे ज्यादा जरूरी है। मौसम वैज्ञानिक एसएस तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्दी से खतरा अभी 24 घंटे और रहेगा। इसके बाद कुछ राहत मिलेगी। दरअसल उत्तर एवं उत्तर पश्चिम में हवाएं चलने के कारण ऐसी स्थिति बनी हैं। ये हवाएं 7-8 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही है।