देश का विकास श्रमिकों के बिना है, असंभव मजदूरों को अधिकारों लिए संगठित होना होगा : राकेश राय
सेवादल कांग्रेस ने मजदूर दिवस पर पुष्प मालाएं पहनाकर श्रमिकों को किया सम्मान
सीहोर। अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर बाल बिहार मैदान पर सेवादल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के द्वारा श्रमिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तथा सेवादल कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश राय थे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री डॉ अनीस खान के द्वारा की गई। कार्यक्रम के विशेष अतिथि मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री प्रीतम दयाल चौरसिया, नपा में प्रतिपक्ष नेता रहे पवन राठौर, सीहेार शहर कांग्रेेस प्रभारी निशांत वर्मा थे,
सर्वप्रथम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजाराम बडे भाई के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी किसान एवं मजदूरों के मसीह संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर तथा भगवान गौतम बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमल सिंह सूर्यवंशी सेवादल कांग्रेस के जिला सचिव घनश्याम जाटव के द्वारा अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश राय अध्यक्षता कर रहे डॉ अनीस खान एवं विशेष अतिथियों के द्वारा मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमिकों का पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश राय ने कहा की देश का विकास श्रमिकों के बिना असंभव है मजदूरों को अपने अधिकार बचाने के लिए संगठित होना पडेगा। वर्तमान भारतीय जनता पार्टी सरकार में खाद्य पधाथें में अन्य वस्तुओं में आकाश छूती महंगाई और पेट्रोल डीजल रासोई गैस के नित बढते दामों से आम जनता मजदूर परेशान है। कांग्रेस पार्टी मजदूरों के हक की लड़ाई लडेंगे। अध्यक्षता कर रहे डॉ अनीस खान ने बताया की देश आजाद होने से पहले संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब ने मजदूर दुर्घटना बीमा प्रोविडेंट फंड टी ए डी ए मेडिकल लीव, कोल माईंस में कार्यरत मजदूरों के अधिकारों के लिए लडा़ई महिलाओं को पुरूष के सामान वेतन दिलाने तथा पूजी पत्तियों और ठेकेदारों द्वारा मजदूरों का शोषण कर 15 घंटे काम लिया जाता था उसे 8 घंटे कराया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चंद्रशेखर टिमरई, नर्मदा प्रसाद सूर्यवंशी, मधुसुधन अग्रवाल, रमेश मालवीय, बदरी दसबंत शब्बीर भाई, निलेश सूर्यवंशी,पुरूसोत्तम सिलावट, भगवत यादव, सुरेश यादव, रमेश मालवीय, वहीद खा, राममूर्ति लुनिया, इरफान मियां, भारत मेवाड़ा, बबलु खा, कमलेश भिलाला, रामरतन लोधी प्रहलाद प्रजापति, शईद खा, प्रेम सिंह सूर्यवंशी, अतीक खां फरूख खान, राकेश भारती, बाबूलाल केवट, गोलू सिलावट, अंतर सिंह नागर, नर्मदा ठाकुर, नारायण सिंह प्रजापति, दिनेश सोनी, ललता प्रसाद सहित बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित रहे।