आष्टा। मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देवबड़ला बिलपान में 16 फरवरी से तीन दिवसीय मेला प्रारंभ होगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह भगतजी व कुंवर विजेंद्र सिंह भाटी ने बताया प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन पता: 9:00 बजे बिल्केश्वर महादेव का अभिषेक पूजन होगा व वह प्रतिदिन दोपहर 12:00 से 3:00 तक शिव कथा व प्रवचन होगा एवं महाशिवरात्रि के दिन दिनांक 18 फरवरी शनिवार दोपहर 3:00 बजे महा आरती एवं महा प्रसादी का आयोजन होगा। अभिषेक कर्ता पं.ओम प्रकाश शर्मा पं.दिनेश शर्मा पं.गजानन आचार्य बांके बिहारी महाराज धाम आगर मालवा म.प्र. के मुखारविंद से होगा। दिनांक 17 फरवरी दिन शुक्रवार को रात्रि 8:00 बजे से देवनारायण की कथा का आयोजन प्रभु लाल पंडा मगरिया वाले के मुखारविंद से होगा समस्त शिवभक्त एवं धर्म प्रेमी माता बहने पधार कर धर्म का लाभ ले और अपने जीवन को धन्य करेंदे। व बड़ला पहुंचने के लिए प्रथम मार्ग मेहतवाडा से बिलपान होते हुएद सरा मार्ग सरदर्दी से पारदी खेड़ा होते हुएती, तीसरा मार्ग पिलवानी से चौबारा जागीर भट्ट कुंड होते हुए मंदिर तक पहुंचा जा सकता है दुकानदार बंधु अपना उड़ने व बिछाने का सामान साथ लेकर आएआ योजक संयोजक मेला समिति बिलपान एवं समस्त क्षेत्रवासी