सीहोर
सीहोर में सर्व ब्राह्मण समाज की कार्यकारिणी के बैठक रविवार को, बनेगी परशुराम जयंती कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा
सीहोर में सर्व ब्राह्मण समाज की कार्यकारिणी के बैठक रविवार को, बनेगी परशुराम जयंती कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा
सीहोर। भगवान परशुराम की जयंती आस्था और उत्साह के साथ मनाए जाने के संबंध में रविवार को दोपहर 12 बजे शहर के खजांची लाइन स्थित ब्राह्मण समाज धर्मशाला में सर्व ब्राह्मण समाज की एक विशेष बैठक का आयोजन समाज के अध्यक्ष बालमुकुन्द पालीवाल की अध्यक्षता में किया गया है।
सर्व ब्राह्मण समाज के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी भगवान परशुराम की जयंती आगामी तीन मई को मनाई जाएगी। इस मौके पर आठ मई को भव्य रूप से चल समारोह निकाला जाएगा। जयंती महोत्सव को लेकर रविवार को समाज की कार्यकारिणी की एक विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक के दौरान मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष सुदीप व्यास, चल समारोह प्रभारी रमाकांत समाधिया, चल समारोह समिति के अध्यक्ष प्रवीण तिवारी, युवा अध्यक्ष नितिन उपाध्याय आदि सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।