जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा आवास, असली गरीब अब भी योजना से दूर: शशांक सक्सेना
सीहोर। जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस नेता शशांक सक्सेना विधानसभा की तैयारियों को लेकर लगातार मैदान मेें है। वे सीहोेर विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में जाकर लोगोें से मेल-मुलाकात कर रहे हैैं तो वहीं उनकी समस्याओें को भी देख रहे हैं। शशांक सक्सेना बुधवार को सीहोर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गोपालपुरा पहुंचे। जहां पर ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। ग्राम गोपालपुरा में रहने वाले रामचंदर जांगड़ा ने अपनी समस्या बताते हुए उन्हें बताया कि वह भूमिहीन है, मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहा है। बार-बार आवेदन करने के बाद भी उसे प्रधानमंत्री योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, जबकि उसका मकान कच्चा है। कच्चा होने के साथ-साथ काफी जर्जर हो चुका है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह मकान की मरम्मत भी कराने में असमर्थ है और प्रधानमंत्री योजना का लाभ मिल नहीं रहा है। इस पर जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस नेता शशांक सक्सेना ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में असली हक रखने वाले गरीबों तक नहीं पहुंच सकी है। भाजपा जो विकास के दावे कर रही है, वह खोखले हैं, हर गांव में यही स्थिति बनी हुई है। पात्र हितग्राहियों के साथ भेदभाव किया गया है। कई गरीब परिवार अभी भी जर्जर घरों में रहने को मजबूर है, जबकि भाजपा कभी विकास यात्रा निकालती है तो कभी जन आर्शीवाद यात्रा निकालती है। अब विधानसभा चुनाव में सीएम घोषणा पर घोषणा किए जा रहे हैं। जनता भी जानती है कि इनकी घोषणाएं कितनी खोखली हैं। श्री सक्सेना ने कहा कि पीएम आवास में पात्रता रखने वाले हजारों परिवार योजना के लाभ से वंचित हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि ऐसे परिवारों को चिन्हत कर पीएम आवास योजना का लाभ दिलाया जाए।