कांग्रेस के संगठन प्रभारी मिलेंगे नगर निकाय के दावेदारों से
सीहोर। मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कार्यालय पर जिला कांग्रेस के महामंत्री मृदुल तोमर के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस मौके पर कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने महामंत्री श्री तोमर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की। श्रद्धांजली कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष डॉ. तोमर ने कहा कि श्री तोमर कांग्रेस के एक बहादुर सिपाही थे और विपरित परिस्थितियों में लगातार संघर्ष करने की कला थी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के साथ ही नगरीय निकाय के चुनावों को लेकर पूरी तरह सक्रिय है।
उन्होंने बताया कि बुधवार को दोपहर एक बजे जिला कांग्रेस संगठन और नगरीय निकाय चुनाव के प्रभारी रामवीर सिंह सिकरवार चुनाव के इच्छुक उम्मीदवारों से संपर्क करेंगे। डॉ. तोमर ने बताया कि शहर के बस स्टैंड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी में सभी इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडाटा लेकर संपर्क कर सकते है।