सीहोर

मौसम ने बढ़ाई प्रशासन की चिंताए धान तुलाई में तेजी के निर्देश

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने रेहटी के धान उपार्जन केंद्रों का किया निरीक्षण, कई खरीदी केंद्रों पर खुले में पड़ी है धान

सीहोर.रेहटी। जिले सहित बुधनी विधानसभा में चल रही धान खरीदी में धांधली के बीच मौसम ने भी प्रशासन की चिंता को बढ़ा दिया है। अभी कई खरीदी केंद्रों पर धान की उपज खुले आसमान के नीचे पड़ी हुई है। हालांकि मौसम को देखते हुए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने धान खरीदी में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इधर कलेक्टर ने खुद भी रेहटी क्षेत्र में चल रही धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। यहां बता दें कि रेहटी क्षेत्र में चल रही धान खरीदी में जमकर धांधली भी की जा रही है। यहां पर धान की उपज लेकर आने वाले ज्यादातर व्यापारियों की धान हैए जो कि इन्होंने छोटे.छोटे किसानों ने औने.पौने दामों में खरीद ली है।
जिले में खरीफ वर्ष 2021.22 के तहत समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने रेहटी धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने उपार्जन केंद्र पर चल रही गतिविधियों की जानकारी लेने के साथ ही किसानों से चर्चा की। उन्होंने उपार्जन अमले को सुचारू रूप से उपार्जन की कार्रवाई संचालित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपार्जित धान की गुणवत्ता देखी तथा शासन के निर्देशानुसार एफएक्यू गुणवत्ता वाली धान का ही उपार्जन करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवश्यकतानुसार तोल कांटे तथा हम्मालों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपार्जन के लिए आने वाले किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न होए यह सुनिश्चित किया जाएं। उन्होंने पीने का साफ पानीए बैठने की व्यवस्था तथा छाया की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ये भी दिए निर्देश.
कलेक्टर ने केवल एफएक्यू गुणवत्ता की धान खरीदी करनेए बारदाने पर स्टैंसिलए टैगिंग और डबल के निर्देश दिए। उन्होंने उपार्जन केंद्र पर कम से कम 5 कांटे तथा प्रत्येक कांटे पर 8 हम्मालों से तुलाई कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही गोदाम में स्टॉक लगानेध्ट्रक लोड कराने के लिए कम से कम 20 हम्माल की व्यवस्था के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए उपार्जित फसल को सुरक्षित करने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए जाए। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी जरूरी सावधानियां बरतने के लिए भी कहा। निरीक्षण के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी एसके तिवारी भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जिले में 2318 किसानों से धान के विक्रय के लिए पंजीयन कराया थाए जिसमें एक हजार किसानों से 17 हजार मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है तथा 390 किसानों को भुगतान किया जा चुका है। शेष किसानों के भुगतान की प्रक्रिया जारी है। आगामी 15 जनवरी तक धान का उपार्जन किया जाएगा। इसी प्रकार 400 किसानों ने ज्वार के लिए पंजीयन कराया थाए जिसमें 276 किसानों से ज्वार का उपार्जन किया गया है।
रेहटी क्षेत्र में हुई 7 हजार क्विंटल धान की खरीदी.
तहसील रेहटी के अंतर्गत चल रही धान की तुलाई में अब तक करीब 7 हजार क्विंटल धान की खरीदी कर ली गई है। जिला सहकारी बैंक शाखा रेहटी के प्रबंधक रघुबीर मालवीय ने बताया कि बैंक के अंतर्गत आने वाले खरीदी केंद्रों पर तुलाई का कार्य सुचारू रूप से संचालित है। मौसम को देखते हुए बाहर पड़ी धान को अंदर करवा दिया गया हैए साथ ही सभी केंद्रों पर तौलकांटे एवं हिम्माल बढ़ा दिए हैंए ताकि किसानों की उपज समय पर तुल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button