
आष्टा। नगर के अलीपुर क्षेत्र में स्थित हाई स्कूल मैं बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया चोर वहां से पांच पंखे 1 कूलर एक एलसीडी एक टेबलेट एग्जास्ट फैन ट्यूबलाइट एवं खेल की सामग्री चुरा कर ले गए घटना की जानकारी सवेरे जब स्कूल खोला गया तब पता चली चोर पहले अंदर आए अगर किसी ताले को तोड़े दरवाजे खोलते चले गए और एक-एक कर कमरों से सामान बड़ी आसानी से चुरा लिया
आज स्कूल में साइकिल वितरण का प्रोग्राम आयोजित किया गया था जिसमें स्टाफ सहित स्थानीय पार्षद को भी आमंत्रित किया गया था स्कूल का ताला खुला दिखा दो शंका हुई पंकज अब चालू करने के लिए बटन दबाएं तो पंखे गायब थे एक एक कमरे को जब देखा तो तब पता चला इस सामान कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया है जिसकी सूचना पार्वती थाना पुलिस को दी गई थाना प्रभारी विक्रम आदर्श घटनास्थल पहुंचे जहां पर उन्होंने बारीकी से जांच की स्कूल स्टाफ प्रिंसिपल सहित हनी लोगों से बातचीत की बताया जा रहा है कि कुल मिलाकर लगभग 40000 के आसपास का सामान चोर चुरा कर ले गए।
