तुलावटी संघ की कार्यकारिणी घोषित, आगामी दिनों में समस्याओं का लेकर प्रशासन से होगी चर्चा
तुलावटी संघ की कार्यकारिणी घोषित, आगामी दिनों में समस्याओं का लेकर प्रशासन से होगी चर्चा
सीहोर। मंगलवार को शहर के कृषि उपज मंडी स्थित तुलावट संघ कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में तुलावट संघ के नव नियुक्त अध्यक्ष हीरालाल यादव ने नई कार्यकारिणी का गठन किया। श्री यादव ने बताया कि मंडी में 51 तुलावट कार्य करते हैं। तुलावटों की एकता और समस्याओं के समाधान के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इसमें उपाध्यक्ष राम भरोस राठौर, कोषाध्यक्ष बाबूलाल, सचिव शफीक खा, सह सचिव ओपी रैकवार, सदस्य चिरोंजी यादव और प्रकाश यादव के अलावा व्यवस्थापक के रूप में बाबूलाल सूर्यवंशी को नियुक्त किया गया है। नव नियुक्त अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि आगामी दिनों में समस्याओं को लेकर प्रशासन से चर्चा की जाएगी।
मंगलवार को कृषि उपज मंडी में नई कार्यकारी के आधा दर्जन से अधिक सदस्यों ने परिसर में स्थित मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की ओर उसके बाद कार्यालय में बैठक का आयोजन कर नई कार्यकारणी का गठन किया गया। इस दौरान पप्पू यादव, अजमेरी खां, विजय यादव, राजाराम, राम कृष्ण शर्मा, नंद किशोर, छोटेलाल, सरजू प्रसाद, जगदीश यादव, संतोष मेवाड़ा, अमरचंद, केशर सिंह, रफीक, हीरा मुन्ना, रितेश और कैलाश आदि शामिल थे।