
सीहोर-आष्टा। सीहोर जिले में लगातार बढ़ रही चोरियों की घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है। यही कारण है कि लगातार चोरियों के खुलासे हो रहे हैं। अब आष्टा पुलिस ने दो पहिया वाहन चोर गिरोह को पकड़कर इनके पास से आधा दर्जन से अधिक टू व्हीलर गाड़ियां पकड़ी हैं, साथ ही 2 लाख 95 हजार से अधिक का मशरुका भी जप्त किया है।
जानकारी के अनुसार आष्टा क्षेत्र से लगातार मोटरसाइकिल एवं अन्य टू व्हीलर चोरी होने की लगातार रिपोर्ट दर्ज हो रही थीं। इनको लेकर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने आष्टा पुलिस को निर्देश दिए थे कि वे चोर गिरोह की खोजबीन करे। इसके बाद आष्टा पुलिस ने अपने मुखबिरों को सक्रिय किया एवं पुलिस टीम बनाकर चोरों पर नजर रखी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक पाडल्या रिछाडिया की तरफ घूम रहे हैं जो मोटरसाइकिल चोरी करते हैं। मुखबिर की सूचना पर हमराह टीम ने घेराबंदी कर युवकों को पकड़ा तथा पूछताछ की तो उन्होंने कई चोरियों के राज खोले।
कई चोरियां कबूली-
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कई चोरियां करना कबूल किया है। आरोपियों ने अपना नाम राजकुमार उर्फ पप्पू कंजर पिता रूप सिंह कंजर उम्र 21 साल निवासी कुमारिया बनवीर थाना पीपलरावा एवं जसपाल पिता चंदर हाडा उर्फ गुंगा कंजर उम्र 36 साल निवासी कुमारिया बनवीर थाना पीपलरावा बताया है। पुलिस ने आरोपी से नगर में हो रही मोटरसाइकिल चोरियों के बारे में पूछताछ की तो आरोपी राजकुमार उर्फ पप्पू कंजर ने थाना आष्टा के अपराध क्रमांक 851/21 में होण्डा एक्टिवा स्कूटर कीमत करीब 70,000 रुपए व अपराध क्रमांक 56/22 में बजाज पल्सर कीमत करीब 75 हजार रुपए व आरोपी जसपाल कंजर ने अप क्र 891/21 में होण्डा सीबी साईन कीमत करीब 90 हजार, अप क्र.46/22 में चोरी गई आई स्मार्ट मोटरसाइकिल कीमत करीब 60 हजार की चोरी करना बताया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
आष्टा पुलिस द्वारा चोरियों के खुलासे में निरीक्षक अनिल कुमार आदव, उनि दिनेश यादव, उनि शिवलाल वर्मा, उनि चंद्रशेखर डीगा, प्रआर लोकेश नेवारे, आर. रवि, आर. गुलाब, आर. विनोद परमार, आर. सुरेश, आर. हरिओम, आर. संतोष, सैनिक गजराज, सैनिक मोहन की सराहनीय भुमिका रही। चोरियों की घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एसडीओपी आष्टा मोहन सारवान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आष्टा अनिल यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।