सीहोर

मुरली शमशान घाट के बोरवेल में पानी की मोटर डाली

मुरली शमशान घाट के बोरवेल में पानी की मोटर डाली

सीहोर। ग्राम थूनाकला मुरली शमशान घाट के बोर में विगत दिवस आसामजिक तत्वों के द्वारा गिट्टी, पत्थर डालकर बोर को बंद कर दिया गया था। इस कारण दाह संस्कार में आने वाले नागरिकों को प्यासा रहकर पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। पूर्व नपाध्यक्ष राकेश राय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दर्शन सिंह वर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री डॉ अनीस खान, सेवादल कांग्र्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले, क्षेत्रीय पार्षद आरती खंगराले और जाटव समाज के द्वारा लोक स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालन यंत्री एमसी अहिरवार, सहायक यंत्री पीके सक्सेना को श्री राय के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर पेयजल व्यवस्था सुचारू करने की मांग की गई थी। इसके बाद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बोर की सफाई कराई जाकर सिंगल फेस वन एचपी मोटर डाली गई। मोटर डाले जाने पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने खुशी जाहिर की तथा क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली।
इस दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ नागरिकगण एमके राजोरिया, धर्म प्रकाश आर्य, आरसी मेचन, धन्नालाल परचोले, रामदयाल कचनेरिया, पन्नालाल खंगराले, मुन्नालाल निरंजन, मनोहर मंगरोलिया, भवंरलाल मंगरोलिया, राजीव सेंगर मनोज फरेला, राजेश मंगरोलिया, सुरेश महोबिया, सुरेश कुमार यादव, चंचल महोबिया, नवीन महोबिया, राहुल जाटव, रतन धीमान, बबलू मैकेनिग, शोभाराम अहिरवार, हीरालाल अहिरवार, रमेश जाटव, हरिसिंह पुरविया, सन्नी जाटव, घनश्याम जाटव, मनोज अहिरवार, धनराज अहिरवार, अनिल मंगरोलिया, हद्रेश राठौर महाराज आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button