
रेहटी। 24 अप्रैल पंचायतीराज दिवस के अवसर पर युवा जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। भाजपा के सलकनपुर मंडल द्वारा आयोजित समारोह में युवा जनप्रतिनिधियों का सम्मानित किया गया। रेहटी स्थित भाजपा कार्यालय में सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा के नेतृत्व एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अनार सिंह चौहान, आसाराम यादव, राजेंद्र पटेल सहित अन्य नेताओें की उपस्थिति में युवा जनप्रतिनिधि हनुमत सिंह, महेश हरियाले, विनीत माहेश्वरी सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया गया।