सीहोर

सीहोर के युवा कांग्रेस नेता राजकुमार जायसवाल (रिंकू) ने समर्थकों के साथ भाजपा ज्वाइन की

भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने रिंकू जायसवाल का गुलदस्ता भेंटकर किया स्वागत

सीहोर.  नगरीय निकाय चुनाव से पहले भाजपा ने कांग्रेस को एक और झटका दे दिया। कांग्रेस के युवा नेता, एनएसयूआई सहित यूथ कांग्रेस व जिला कांग्रेस में कई अहम जिम्मेदारियां वाले पदों पर रहे राजकुमार जायसवाल (रिंकू) ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा ज्वाइन की है। उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। चुनाव से ऐन पहले रिंकू जायसवाल का कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आना कई समीकरण बदल सकता है। सीहोर में भाजपा की एक अहम बैठक के दौरान राजकुमार जायसवाल (रिंकू) कोे भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, विधायक सुदेश राय सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भगवा गमछा डालकर, गुलदस्ता देकर भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय, विधायकोें में रघुनाथ सिंह मालवीय, करण सिंह वर्मा, सुदेश राय, पूर्व जिला अध्यक्ष सीताराम यादव, ललित नागोरी, राकेश सुराना, पूर्व विधायक अजीत सिंह, जिला महामंत्री दारा सिंह पटेल, राजकुमार गुप्ता, रवि नागले, भूपेंद्र सिंह सिसोदिया, दामोदर राय, नरेश मेवाड़ा, मानसिंह ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, सहमीडिया प्रभारी हृदयेश राठौर सहित अन्य भाजपा नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। राजकुमार जायसवाल (रिंकू) को सभी वरिष्ठ नेताओं ने गुलदस्ता भेंटकर भाजपा की सदस्यता लेने पर बधाइयां भी दीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button