
रेहटी। ग्राम पंचायतों के युवा अपने पारंपरिक खेल खो-खो एवं कबड्डी में भाग्य आजमाएंगे। इसके लिए 6 से 9 अप्रैल तक ग्राम पंचायत स्तर पर टीमें बनाई जाएगी। इस आयोजन के संबंध में रेहटी स्थित सलकनपुर मंडल के भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें निर्णय लिया गया कि रेहटी तहसील की सभी ग्राम पंचायतों में खो-खो एवं कबड्डी की टीमें बनाकर मंडल स्तर पर इनका मैच कराया जाएगा एवं यहां की विजेता टीमों को बुधनी विधानसभा स्तर पर नसरुल्लागंज में होने वाले टूर्नामेंट में शामिल किया जाएगा। बैठक में भाजपा के स्थापना दिवस 6 अप्रैल को मनाने को लेकर भी भाजपा नेताओं ने चर्चा की।
दरअसल गत वर्ष बुधनी विधानसभा स्तर पर नसरुल्लागंज में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार पारंपरिक खेलों को लेकर कवायद चल रही है। इसके लिए कबड्डी एवं खो-खो जैसे खेलों को कराने का निर्णय लिया गया है। बैठक में मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल ट्रेलर, रामनारायण साहू, सुनीता हरिनारायण चौहान, अनार सिंह, आसाराम यादव, राजेन्द्र पटेल सहित अन्य युवा नेताओं ने भी इन पारंपरिक खेलों की लेकर अपनी दिलचस्पी दिखाई। बैठक में भाजपा नेताओं ने तय किया कि भाजपा के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लाइव सुना जाएगा। इस दौरान सभी पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं सहित कार्यकर्ताओं को भी उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।