सीहोर। शहर के इंदौर नाका बजरंग कालोनी में जारी मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में नौवीं नेशनल कराटे प्रतियोगिता के अंतिम दिन शहर की प्रतिभाशाली कराटे खिलाड़ी स्वाति ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ओपन कराटे फाइट में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड हासिल किया। इसके अलावा प्रतियोगिता में सीहोर की दो ओर बेटियों ने भी गोल्ड हासिल किया था।
एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि रविवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन महिला वर्ग में सीहोर की तीन बेटियों के अलावा हरदा की तीन खिलाडिय़ों ने गोल्ड हासिल किया। इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग के 36 से 40 किलोग्राम वर्ग में हरदा की सोनम उईक ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड हासिल किया। इसके अलावा 31 से 33 किलोग्राम वर्ग में सीहोर की राशि अग्रवाल ने भी गोल्ड हासिल किया। वहीं हरदा की पायल उमरिया ने 41 से 45 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड हासिल किया। 46 से 50 किलोग्राम वर्ग में हरदा की राधिका गौर ने गोल्ड हासिल किया। इसके अलावा सीहोर की साधना परमार ने 51-से-55 किलोग्राम कराटे फाइट में गोल्ड हासिल किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता पंकज गुप्ता, केएस बगोरिया, धीरेन्द्र सिंह सिसौदिया, राधिका सिंह सिसौदिया, देवेन्द्र योगी, कोच लखन ठाकुर, मनोज दीक्षित मामा, श्रीमती विमला ठाकुर आदि ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए पदक प्रदान किए